Sat. Sep 14th, 2024

MP : साँची सीट बीजेपी मुश्किल में, शेजवार की नाराजगी बरकरार

भोपाल . सांची सीट को लेकर बीजेपी मुश्किल। सांची सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रभु राम चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. चौधरी इससे पहले कांग्रेस में थे. वो दलबदल कर के बीजेपी में शामिल हुए हैं. उनके बीजेपी में आने के बाद से ही साँची के कद्दावर नेता गौरीशंकर शेजवार नाराज माने जा रहे थे. बीच में इस तरह की खबरें भी सामने आई कि गौरीशंकर शेजवार और उनके बेटे मुदित शेजवार, प्रभु राम चौधरी के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं. यह मामला केंद्रीय नेतृत्व तक भी पहुंचा. यह माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व तक मामला पहुंचने के बाद ही पिता पुत्र को प्रदेश कार्यालय में तलब किया गया.
सांची सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता गौरीशंकर शेजवार अपने बेटे मुदित शेजवार के साथ कई घंटों तक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मौजूद रहे. प्रदेश कार्यालय मंत्री के कक्ष में दोनों ने कई घंटे चर्चा की. हालांकि जिस वक्त गौरीशंकर शेजवार और मुदित शेजवार बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे उस वक्त कोई भी बड़ा नेता वहां मौजूद नहीं था. लेकिन गौरीशंकर शेजवार और मुदित शेजवार की चुनावी सरगर्मी के बीच प्रदेश मुख्यालय में मौजूदगी कई सवालों को जन्म दे रही है. सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या पिता पुत्र अभी भी प्रभु राम चौधरी के लिए चुनाव प्रचार में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यह मामला केंद्रीय नेतृत्व तक भी पहुंच चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *