MP : सीएम शिवराज का अनोखा अंदाज, घुटनों के बल नीचे बैठकर हुए नतमस्तक
मंदसौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। बीजेपी की ओर से खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं। आज उन्होंने मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कयामपुर में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह का अनोखा अंदाज देखने को मिला। सीएम शिवराज सिंह ने मंच पर घुटनों के बल नीचे बैठ गए और मंदसौर-नीमच जिले की जनता को प्रणाम किया।
इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा, सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने ये भी कहा कि 2018 के चुनाव में बीजेपी को ज्यादा वोट मिले थे। बस कुछ सीटों से पीछे रह गए थे उन्होंने कहा कि अगर वो चौथी बार सीएम बने हैं तो मंदसौर-नीमच जिले की जनता की वजह से, उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की।