MP में नाइट कर्फ्यू लगभग तय : राज्य में 24 घंटे में 467 केस आए
भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 467 नए केस आए हैं। इंदौर में 173 और भोपाल में 104 नए मरीज मिलने से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके बाद से नाइट कर्फ्यू लगाने की अटकलें तेज हो गई हैं। एक महीने पहले एक फरवरी को 151 नए केस आए थे।
बीते चार दिनों से 400 से ज्यादा केस आ रहे। इसे देखते हुए जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कम से कम इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाने पर निर्णय ले सकते हैं। क्योंकि सीएम ने पहले ही आगाह कर दिया था कि अगर भोपाल-इंदौर में पॉजिटिव की संख्या बढ़ती है तो नाइट कर्फ्यू लगा सकते हैं। हर दिन आंकड़े अब तेजी से बढ़ रहे हैं।
52 जिलों से 39 में नए केस आए
प्रदेश के 52 जिलों में से 39 जिलों में शनिवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबलपुर में 28, छिंदवाड़ा में 14, बुरहानपुर में 15, बैतूल में 11, सागर में 11, उज्जैन में 19 और जबलपुर में 11 पॉजिटिव मिले। इनके अलावा अलीराजपुर, अनूपपुर, बड़वानी, दमोह, देवास, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, सीधी, सिंगरौनी, उमरिया और विदिशा में नए केस मिले।
कुल 3,527 एक्टिव केस
मध्यप्रदेश में अब तक कुल 2 लाख 64 हजार 214 कोरोना संक्रमित केस हो चुके हैं। इनमें से 2 लाख 56 हजार 819 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,868 संक्रमितों की कोरोना के कारण मौत की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 3,527 तक पहुंच गई है। अब तक कुल 58 लाख 63 हजार 341 सैंपल लिए जा चुके हैं। करीब 10 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।