Sat. Sep 14th, 2024

MP : बीजेपी की सभा के लिए जिला प्रशासन ने जुटायीं 600 बसें, राजनीति गर्मायी

इंदौर। सांवेर में शनिवार को नर्मदा परियोजना भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में हुई सभा में जिला प्रशासन द्वारा 600 बसें जुटाने पर राजनीति गरमा गई है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने इस पर ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा सीईसी (चीफ़ इलेक्शन कमिशनर) को इसे संज्ञान में लेना चाहिए। सांवेर उपचुनाव में जो बसें जुटाई गई उनमें डीज़ल शासकीय अधिकारियों द्वारा भरवाया गया। जिस खाद्य अधिकारी ने डीज़ल भरवाने के निर्देश दिए उस पर कार्रवाई होना चाहिए। भाजपा से भी स्पष्टीकरण लिया जाना चाहिए। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव होने पर भी आशंका जताई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत की है और मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बेस को भी पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *