Sun. Dec 8th, 2024

MP : प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को कई कट्‌टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी

भोपाल। प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा को कई कट्‌टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है। धमकी में उनका हश्र विहिप के कमलेश तिवारी की तरह करने के साथ कई आपत्तिजनक बातें की गई हैं। कुछ कमेंट पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी किए गए हैं। विधानसभा के सुरक्षा संचालक ने पुलिस महानिदेशक को इसकी शिकायत करते हुए प्रोटेम स्पीकर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया अकाउंट के आधार पर जावेद अख्तर, मोहम्मद कलीम, ए खान सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शर्मा ने फ्रांस के पोस्टर विवाद पर भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद द्वारा किए गए प्रदर्शन पर आपत्ति व्यक्त की थी।

किसी जावेद अख्तर नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए लिखा कि उप्र में विहिप नेता कमलेश तिवारी का जो हाल किया था, वही तुम्हारा भी करेंगे। तुम्हारी ये बातें बहुत महंगी पड़ने वाली हैं। शर्मा ने धमकी मिलने के बाद कहा कि वे श्रीराम के भक्त हैं। श्रीराम ही मुझे कुछ बना या बिगाड़ सकते हैं। ऐसी धमकियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *