MP : दिल दहला ..नाबालिग ने किया छेड़छाड़ का विरोध तो पड़ोसी युवक ने काट दी गर्दन
भिण्ड. जिले के अटेर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने की कोशिश की, लेकिन जब नाबालिग मना करने लगी तो आरोपी ने लड़की की गर्दन काट डाली। घायल नाबालिग को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना अटेर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां रहने वाला एक युवक पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अकेली देखकर घर में घुस आया। इसके बाद आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।