Thu. Mar 27th, 2025

MP : चुनावी सभा में खाली कुर्सी देख पूर्व सीएम उमा भारती हुई नाराज, आयोजकों को लगाई फटकार

भिंड। पूर्व CM उमा भारती की चुनावी सभा में सिर्फ खाली कुर्सी ही नजर आई। वहीं उमा भारती ये सब देख नाराज हो गई। मौके पर आयोजकों को फटकार लगाई। कहा कि मेरे पास समय कम है, मेरी गलती बिल्कुल नहीं है। हेलीकॉप्टर गोरमी में उतार दिया। हेलीकॉप्टर में टाइम कम रहता है। आगे कहा कि ऐसा हमेशा भिंड मुरैना में होता है। फायर ब्रांड नेता उमा भारती बुधवार को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के समर्थन में सभा करने पहुंची थीं. जहां परमिशन ना मिलने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर सभा स्थल से 25 किलोमीटर दूर मेहगांव में उतरा गया.
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार प्रसार अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। ऐसे में उमा भारती के चुनावी सभा में खाली कुर्सी का रहना बेहद ही चौंकाने वाला है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाली सभा को संबोधित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *