Sat. Feb 8th, 2025

MP : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- किसान आंदोलन के पीछे CAA, NRC और दंगा भड़काने वाली ताकतें

जबलपुर. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस पूरे आंदोलन को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NRC) को लेकर दंगा भड़काने वाली ताकतों की साजिश बताया है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में जारी किसान आंदोलन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत का प्रयास कर रही है. इसका हल किसानों से बातचीत के ज़रिए ही निकल सकता है. लेकिन जो उकसाने वाले असामाजिक तत्व और जो लोग जबर्दस्ती वहां पहुंचे हैं वह आपसी बातचीत और समन्वय के बीच व्यवधान पैदा कर रहे हैं. एमपी के गृह मंत्री ने स्पष्ट आरोप लगाए कि किसान आंदोलन के पीछे वही ताकतें हैं जो सीएए और एनआरसी आंदोलन के पीछे जुड़ी रही हैं.

विधानसभा सत्र में अहम प्रस्तावो पर होगी चर्चा
सिंगरौली प्रवास पर निकले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कुछ देर के लिए जबलपुर के डुमना विमान तल पर रुके. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की. करीब 30 मिनट पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ समय बिताने के बाद वे यहां से सिंगरौली के लिए रवाना हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *