Sun. Dec 8th, 2024

MP : खंडवा में ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दूल्हे सहित 8 की मौत, 25 घायल

खंडवा। जिले के खालवा थाना क्षेत्र में महलू गांव के पास गुरुवार दोपहर बरात लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में दूल्हा, उसकी मां समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें खंडवा जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
खालवा के गारबेड़ी से कुंअर सिंह की बरात ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रही थी। वाहन में महिलाओं, बच्चों समेत करीब 35 लोग सवार थे। रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र के महलू गांव के पास पुलिया से गुजरते समय वाहन का संतुलन अचानक बिगड़ गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। वाहन में बैठे लोग 15 फीट नीचे नाले में जा गिरी। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे में दूल्हे कुंअर सिंह पिता लल्लूराम की भी मौत हो गई। इसके अलावा मरने वालों में भागवती बाई पति सालगराम, सरजूबाई पति गोविंद, बुधियाबाई पति भागीरथ, तुलसाबाई पति हीरा और गोपीबाई पति मंशाराम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *