Mon. Dec 9th, 2024

MP : इमरती देवी ने कमलनाथ को बताया कलंकनाथ, वो कमलनाथ को राक्षस मानती हैं

भोपाल. मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए उन्हें कलंकनाथ बताया. इमरती देवी ने कहा कि वो कमलनाथ को बड़ा भाई मानती थीं. लेकिन जब कमलनाथ सीएम बने थे तो मेरी खूब बेइज्जती की थी.
इमरती देवी ने आरोप लगाया कि सीएम रहते हुए कमलनाथ ने राज्य का कोई विकास नहीं किया. वे सिर्फ छिंदवाड़ा का सीएम बनकर रह गये थे. जब हम लोग उनके पास जाते तो फटकार लगाकर भगा देते थे. इमरती देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कमलनाथ पागल हो गये हैं. और पागल बनकर पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं. वो कमलनाथ को राक्षस मानती हैं.
इस बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है. एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने दुर्भावनावश किसी के लिए ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. उन्होंने कहा कि सभा के दौरान उनके सामने रखी लिस्ट में आइटम नंबर 1, 2… जैसा कुछ लिखा था. भाषण देते समय बीजेपी की नेता का नाम याद नहीं आ रहा था, इसलिए उन्होंने आइटम बोल दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *