Mon. Dec 9th, 2024

BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर फिर विवादों में, कहा- राष्ट्र की रक्षा के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करें क्षत्रिय

सीहोर. सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादों से नाता टूट ही नहीं रहा. अब उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि क्षत्रियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता तो राष्ट्र की रक्षा कौन करेगा. इसलिए क्षत्रिय ज्यादा बच्चे पैदा करें और उन्हें सैनिक बनाएं. ठाकुर ने यह बात सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून उन लोगों पर लागू होना चाहिए जो देश के विरोध में है. राष्ट्रहित की रक्षा के लिए ही क्षत्रियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. गौरतलब है कि सांसद पहले ही नाथूराम गोडसे और शहीद हेमन्त करकरे पर बयान देकर विवादों में आ चुकी हैं.

मीडिया से चर्चा के दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने समाज की पुरानी वर्ण व्यवस्था का समर्थन किया और कहा कि अगर किसी जाति के व्यक्ति को उसकी जाति के नाम से संबोधित किया जाए तो उसमें बुरा मानने वाली बात नहीं. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण आर्थिक हालात पर आधारित हो. जो वास्तव में गरीब हैं उन्हें आरक्षण मिलना ही चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *