यूपी में अपराधी प्रवृत्ति के 800 माफिया डान चिन्हित
पुलिस ने हर जिले से खोजे दर्जन भर शातिर, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, बृजेश कुमार सिंह, बब्लू श्रीवास्तव व मुनीर नाम सबसे ऊपर, 668 माफिया गिरफ्तार, आठ हजार से ज्यादा दर्ज हुए मुकदमे, 12 की हुई कुर्की, 25 पर लगा एनएसए और 567 पर लगा गैंगेस्टर
लखनऊ. यूपी पुलिस ने प्रदेश भर से अपराधी प्रवृत्ति वाले 800 माफिया को चिन्हित कर उन पर अपराधों के आधार पर आठ हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए है। पुलिस ने इनके खिलाफ कुर्की से लेकर संपत्ति जब्त तक की कार्रवाई की है। साथ ही इनमें से 25 माफिया पर एनएसए और 567 के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
सूक्ष्म स्तर पर की जा रही अपराधियों की मॉनीटरिंग
पुलिस विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सूक्ष्म स्तर पर अपराधियों की मॉनीटरिंग करने को कहा गया है। इसीक्रम में कानून व्यवस्था में रोड़ा बन रहे आदतन 233 आपराधिक माफिया पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की है और 11 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसके अलावा ऐसे 382 आपराधिक माफिया की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है और 274 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह हैं प्रदेश के 25 बड़े माफिया
गाजीपुर जिले के युसूफपुर मोहम्दाबाद निवासी मुख्तार अंसारी
प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र निवासी अतीक अहमद
वाराणसी जिले के चौबेपुर निवासी बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह
लखनऊ जिले के हसनगंज निवासी ओमप्रकाश उर्फ बब्लू श्रीवास्तव
बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र निवासी मुनीर
अंबेडकरनगर जिले के हंसवार थानाक्षेत्र निवासी खान मुबारक
गाजियाबाद जिले के लोनी निवासी अमित कसाना
शामली जिले के आदर्श मंडी निवासी आकाश जाट
मेरठ जिले के सरूरपुर निवासी उधम सिंह
मेरठ जिले के सरूरपुर निवासी योगेश भदौड़ा
बागपत जिले के बड़ौत निवासी अजीत उर्फ हप्पू
मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुर निवासी सुशील उर्फ मूंछ
मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली निवासी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा
गौतमबुद्धनगर जिले के कासना निवासी सुन्दर भाटी उर्फ नेताजी
गौतमबुद्धनगर जिले के कासना निवासी अनिल भाटी
गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर निवासी अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर
गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर निवासी सिंघराज भाटी
गौतमबुद्धनगर जिले के जारचा निवासी अंकित गुर्जर
वाराणसी जिले के कोतवाली निवासी सुभाष सिंह ठाकुर
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर निवासी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह
गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद उमेश राय उर्फ गौरा राय
गाजीपुर जिले के सैदपुर निवासी त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन कुमार
लखनऊ जिले के कैंट निवासी मो. सलीम
लखनऊ जिले के कैंट निवासी मो. सोहराब
लखनऊ जिले के कैंट निवासी मो. रुस्तम