Sun. Oct 6th, 2024

सीएम शिवराज को सांवेर में झटका, बस से बुलाया, खाना खिलाया फिर भी भाषण छोड़कर चल दिए

इंदौर। सांवेर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में क्या बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है? क्योंकि हाल ही में यहां सीएम शिवराज व सिंधिया की जनसभा फ्लॉप रही है। फ्लॉप इसलिए क्योंकि इस जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भरसक प्रयास हुए. लोगों को बस से उनके गाँव से मनाकर मनाकर लाया गया, खाना खिलाया इसके बाद भी लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण सुनने के लिए तैयार नहीं थे ,

गौरतलब है कि भाजपा के प्रत्याशी तुलसी सिलावट को चुनावी फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी खर्च पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। परिवहन अधिकारी ने लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने के लिए 600 बसों का इंतजाम किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब भाषण शुरू किया तो लोग उठकर जाने लगे।
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो खूब वायरल हुए. कुछ न्यूज़ चैनल ने भी सीएम के भाषण के दौरान खाली कुर्सियां दिखाई. वीडियोमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा से उठकर जाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उठ कर जाती हुई महिलाओं को रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मी अपने स्तर पर प्रयास करती हुई नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *