Sun. Sep 8th, 2024

रेसलर बजरंग पूनिया ने कोच शेको बेनतिनिडिस को निकाला

नई दिल्‍ली: पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) अपने कोच शेको बेनतिनिडिस (Shako Bentinidis) से अलग हो गए हैं. टोक्‍यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में पदक जीतने के सबसे बड़े दावेदार बजरंग लंबे समय से बेनतिनिडिस के साथ थे. दोनों के बीच हाल के दिनों में दूरियां आ गई थीं. बजरंग ने ओलिंपिक से 9 महीने पहले यह फैसला लिया है. जॉर्जिया के रहने वाले बेनतिनिडिस की कोचिंग में बजरंग दुनिया के नंबर 1 पहलवान बने थे. द ट्रिब्‍यून की खबर के अनुसार, पूनिया नया कोच ढूंढने में भी लग गए हैं. क्‍यूबा के यांद्रो मिगुएल क्विंटाना (Yandro Miguel Quintana) पिछले कुछ दिनों से बजरंग का कोच बनने के लिए ऑडिशन दे रहे हैं.

क्विंटाना ने 2004 के एथेंस ओलिंपिक में 60 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्‍ड जीता था. हालांकि अभी तक उनका चयन तय नहीं है क्‍योंकि बजरंग रूसी पहलवान सोसलान रामोनोव (Soslan Ramonov) में ज्‍यादा रूचि दिखा रहे हैं. रामोनोव ने रियो ओलिंपिक के 65 किलो भार वर्ग में गोल्‍ड जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *