Sun. Sep 8th, 2024

भोपाल की शहरी सीमा में घूम रहा बाघ, शिकार करते लोगों ने बनाया वीडियो

भोपाल। राजधानी की शहरी सीमा में पिछले कुछ दिन से बाघ का मूवमेंट बढ़ा है। एक बाघ द्वारा मवेशी के शिकार का वीडियो सामने भी आया है। ये वीडियो 3 दिन पुराना और कलियासोत-केरवा डैम के बीच का बताया जा रहा है। जिसे गुजर रहे लोगों ने मोबाइल में बना लिया।

कलियासोत और केरवा डैम के आसपास समेत चंदनपुरा, मेंडोरा, मेंडोरी, समसगढ़ आदि इलाकों में बाघों की संख्या बढ़ रही है। पहले भी जंगलों से सटे गांवों में बाघों की चहल-कदमी और शिकार की बातें सामने आती रही है। वहीं अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें बाघ मवेशी का शिकार करते हुए देखा जा रहा है।

शिकार की शिकायत नहीं

फिलहाल शिकार से जुड़ी कोई भी शिकायत वन विभाग के पास नहीं पहुंची है। अफसरों का कहना है कि शिकायत होने के बाद साफ हो सकेगा कि वीडियो किस क्षेत्र का है।

बाघों का कुनबा भी बढ़ रहा

भोपाल के जंगलों में बाघों का मूवमेंट रहता है। उनका कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है। इससे संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। फिलहाल 18 चिंह्नित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *