बैंक फ्रॉड केस में पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता वीके ओझा गिरफ्तार
बैंक फ्रॉड केस में पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता वीके ओझा को सोमवार को बैतूल की मुलताई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नमन के पिता पर बैंक मैनेजर रहते सवा करोड़ रुपए के गबन का आरोप है. उनके खिलाफ ये केस 2014 से चल रहा था, वो तभी से फरार थे.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में वर्ष 2013 में हुए लगभग सवा करोड़ रुपए के गबन के मामले में तत्कालीन बैंक प्रबंधक वीके ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार (Naman Ojha Father Arrested) कर लिया है. वीके ओझा पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नमन ओझा के पिता हैं. उनपर धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 और आईटी एक्ट की धारा 65,66 के तहत मामला दर्ज था. साल 2014 में केस शुरू होने के बाद से वो फरार थे.