Sun. Sep 8th, 2024

ग्वालियर में टेंपो से जा रही महिला का बैग काटा, 2 लाख रुपए के गहने गायब

ग्वालियर। शहर में सवारी वाहनों में महिला चोर गिरोह सक्रिय है। गुरुवार शाम भाई की सगाई में शामिल होने जा रही महिला का बैग काटकर चोर 2 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए। वारदात मुरार एमएच चौराहा से गोला का मंदिर के बीच हुई। घटना का पता गोला का मंदिर चौराहा पर चला। पीड़ित ने एक संदेही महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

उपनगर मुरार के एमचएच चौराहा निवासी 23 वर्षीय राधा राठौर पत्नी थानसिंह राठौर का मायका हजीरा गदाईपुरा में है। गुरुवार को उसके भाई की सगाई का समारोह था। इसमें शामिल होने राधा छोटे भाई के साथ टेंपो से गदाईपुरा के लिए निकली। एमएच चौराहे से वह 6 नंबर रूट टेंपो में सवार हुई। उसके पीछे ही तीन महिलाएं और टेंपो में बैठ गईं। राधा ने अपना बैग पैरों के पास नीचे रख लिया। गोला का मंदिर चौराहा से पहले तीन में से दो महिलाएं उतर गई। इसके बाद गोला का मंदिर चौराहा पर राधा भी उतरी। किराया देने के लिए बैग देखा, तो उसमें कट लगा था। बैग के अंदर से छोटा पर्स गायब था, जिसमें सोने की चेन, हार, टॉप्स व अंगूठी रखी थी। महिला और उसके भाई ने एक संदेही महिला को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और संदेही महिला को थाने ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *