Mon. Dec 9th, 2024

कुतिया की गोद भराई का आयोजन, उसे फूलों से सजे झूले में बैठाया और आरती उतारी

मुंबई. ऐसे कई लोग हैं जो जानवरों के साथ बुरा सलूक करके इंसानियत को शर्मसार करते हैं, वहीं महाराष्ट्र के एक कपल ने अपने पालूत डॉगी के लिए भव्य गोद भराई का आयोजन किया। इस डॉगी का नाम लकी है जिसे परिवार के सरनेम कुलकर्णी के साथ लकी राहुल कुलकर्णी कहा जाता है। यू ट्यबर शैला टीक ने इस कपल के बारे में बताया। इस कपल ने ये भी बताया कि उनकी प्यारी बेटी लकी जल्दी ही मां बनने वाली है।
इस कपल ने गोद भराई की रस्म में अपने रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया। इस खास दिन की तैयारी में भी उन्होंने काफी मेहनत की। उन्होंने लकी के लिए अपने झूले को फूलों से सजाया। लकी को महाराष्ट्र की पारंपरिक ड्रेस पहनाई। उसके बाद उसे फूलों से सजे झूले में बैठाकर गोद भराई की रस्म निभाई गई। घर वालों ने लकी की आरती भी उतारी।

मेहमानों ने लकी की पूजा की और उसे उसकी पसंद का खाना भी खिलाया। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होते ही यूजर्स ने इस कपल की खूब तारीफ की। इंसानों की तरह एक पेट डॉग को इज्जत देना भी लोगों को खूब भाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *