कार की MP : लाइट से हेलीकॉप्टर लैंडिंग, सीएम शिवराज, सिंधिया और नरोत्तम थे सवार
मुरैना: सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान लापरवाही की खबर सामने आई है। दरसअल अंधेरा होने चलते के हेलीपेड पर खड़े कार की लाइट से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान हेलीकॉप्टर सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे।
बता दें कि प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रानीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुर्सी पर कब्जा बरकार रखने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान भी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, वे भी लगातार ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा कर रहे हैं।