कमलनाथ बोले- अभी तो मैं जवान हूं,और जनता से मिलने मंच से लगा दी छलांग
सागर। सुरखी के जैसीनगर में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता से मिलने के लिए मंच से छलांग लगा दी। उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने संभाला। सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ बोले- 35 साल पहले जैसीनगर आया था, तब मैं जवान था और अब भी जवान हूं।
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के जनता के सामने घुटने टेकने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवराज एक्टिंग में बड़े माहिर हैं, वे अगर मुंबई चले जाएं तो सलमान, शाहरुख भी शरमा जाएं।