इतना गुस्साया कि पत्नी पर पेट्रोल छिड़का और लगा दी आग, लेकिन लपटों से लड़कर मां को बचा लाई बेटी
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बेटी के सामने ही जिंदा जला दिया. लेकिन उसकी बेटी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी मां को बचा लिया. जिसके बाद पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की वजह शराब बताई जा रही है.
बाइक के लिए पैसे मांग रहा था पति
दरअसल, घटना बैतूल जिले के मुलताई मुलताई थाना इलाके के लाखापुर की बताई जा रही है. यहां रहने वाली 42 वर्षीय संगीता की शादी 23 साल पहले बबलू डोंगरे से हुई थी. उसके तीन बच्चों में बड़ी बेटी पूजा की शादी हो चुकी है और दूसरी बेटी बैतूल में नर्सिंग कर रही है जबकि बेटा नागपुर में काम करने गया है.
बबलू शराब का आदि है, वह आए दिन पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगता था और उससे मारपीट करता था. पिछले कुछ दिनों से वह बाइक खरीदने के लिए 30 हजार रुपये की मांग कर रहा था, जब पत्नी ने मना किया तो उसने पहले चादर को आग लगाते हुए बॉटल से पेट्रोल उसके चेहरे पर डालकर आग लगा दी. जिससे संगीता बुरी तरह से झुलस गई. मौके पर मौजूद उसकी बेटी आरती ने पानी डालकर आग बुझाई.
संगीता की बेटी ने आनन-फानन में मामले की जानकारी आस-पास के लोगों को दी और अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंची. आग लगने की वजह से महिला का चेहरा, गला, छाती, पेट और पैर झुलस गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता का भाई भी मौके पर पहुंचा, जहां मुलताई में इलाज के बाद उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है