इंदौर : कपड़े सुखाने बालकनी में कुर्सी रखकर खड़ी हो गई, बैलेंस बिगड़ने से छठी मंजिल से गिरी, मौत
![](https://newsok.in/wp-content/uploads/2020/12/download.jpg)
इंदौर। लसूड़िया थानाक्षेत्र स्थित सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाली एक महिला छठी मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला कपड़े सुखाने के लिए बालकनी में कुर्सी रखकर उस पर खड़ी हो गई थी। बैलेंस बिगड़ने से वह सीधे छठी मंजिल से नीचे गिर गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाली प्रमिला वैष्णव की छठीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। परिजनों ने बताया है कि कपड़े सुखाने के दौरान बैलेंस बिगड़ने के बाद नीचे गिरी हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
पति जितेंद्र ने बताया कि कल मैं घर पर ही था। पत्नी और मैं दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त थे। कपड़े सुखाने के लिए वह छठीं मंजिल में बालकनी पर गई थी। रस्सी थोड़ी ऊंची होने से उसने प्लास्टिक की चेयर लगा ली और उसके ऊपर खड़ी हो गई। टाइल्स के कारण चेयर फिसलकर संभवत हिल गई, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया।