10 हजार से ज्यादा महिलाओं से बनाए संबंध, ऐसी रही WWE रेसलर की लाइफ
5 years ago admin 0
– महिलाओं के साथ संबंधों को लेकर उन्होंने कहा कि जब उनका करियर टॉप पर चल रहा था, तब 10 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ उन्होंने रिलेशन बनाए थे।
– हालांकि ये बात कहना के बाद उन्होंने ये भी कहा कि, ‘अपने पोते-पोतियों को याद करके मुझे लगता है कि काश मैंने ये बात ना कही होती’ हालांकि अब मैं सिर्फ एक और केवल एक को प्यार करता हूं। यहां उनका मतलब अपनी मंगेतर वेंडी बार्लो से था।
– इसी बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उस दौर में जब वो कहीं भी जाते थे तो वहां से 15 से 20 ड्रिंक्स पीकर ही लौटते थे।
दो बार रहे ‘हाल ऑफ फेम’
– WWE की हिस्ट्री में रिक फ्लेयर ही ऐसे रेसलर हैं, जो दो बार ‘हाल ऑफ फेम’ रह चुके हैं। उन्हें साल 2008 में पहली बार सोलो परफॉर्मर के तौर पर WWE हाल ऑफ फेम बनाया गया था। रेसलरमेनिया 24 में अपने रिटायरमेंट मैच से एक दिन पहले साल 2012 में वे दूसरी बार WWE हाल ऑफ फेम बने थे।